पटना- पूरे देश में सीएए लागू हो गया है हालांकि कुछ राज्यों में इसका विरोध भी हो रहा है। कई राज्यों ने इसे लागू नहीं करने की बात कही है वहीं अब एनडीए में शामिल नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी कह दिया है कि बिहार में सीएए लागू नहीं होगा।
जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने दावा किया कि बिहार में न तो सीएए लागू होगा और ना ही एनआरसी ही लागू होने वाला है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही इसको लेकर एलान कर चुके हैं बिहार की 13 करोड़ जनता बिहारी हैं और न यहां एनआरसी की जरूरत है और ना ही सीएए की जरुरत है।
जेडीयू एमएलसी ने कहा कि नीतीश कुमार जबतक बिहार के मुख्यमंत्री हैं तबतक किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं है हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह नागरिकता देने का कानून है और इसके जरीए किसी की नागरिकता नहीं ली जा सकती है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राजनीतिक दल लोगों को डरा रहे हैं और भयभीत कर रहे हैं कि इससे किसी की नागरिकता खत्म हो जाएगी, वो सीएए को लेकर गलतफहमी फैला रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नीतीश कुमार के रहते बिहार में ये कानून लागू नहीं होंगे।