पटना- बिहार में कथित अवैध बालू खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दबिश दी है. ईडी की टीम आरा में बालू कारोबारी कृष्ण मोहन सिंह और उससे जुड़े कुछ लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है.
ईडी की छह सदस्यीय टीम शनिवार सुबह कृष्ण मोहन सिंह के नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला स्थित आवास पर पहुंची है और कागजात खंगाल रही है. कृष्ण मोहन सिंह बिहार के सबसे बड़ी बालू कंपनी ब्रॉडसन के अध्यक्ष रह चुके हैं. सूत्रों की मानें तो कृष्ण मोहन सिंह ने बालू से अकूत संपत्ति बनायी है.
ब्रॉडसन कंपनी के पूर्व निदेशक और धनबाद के बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है. ईडी की टीम सुबह-सुबह पुंज सिंह के झरिया स्थित हेटलीबांध आवास पर पहुंची है और तलाशी ले रही है. इसके अलावा पुंज सिंह धनबाद के मेमको मोड़ स्थित आवास में भी ईडी की रेड चल रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुंज सिंह के भाई सत्येंद्र सिंह के निजी ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी की सूचना है. बिहार के बालू घोटाला मामले में ही ईडी ने यह कार्रवाई की है. बता दें कि पुंज सिंह धनबाद के बड़े बालू और शराब कारोबारी हैं.
बता दें कि बिहार पुलिस ने ‘ब्रॉडसंस कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ 20 प्राथमिकी दर्ज की है. बिहार पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि वे ई-चालान का उपयोग किये बिना बालू के अवैध खनन और बिक्री में लिप्त थे. जिसके बाद ईडी इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)