डेस्क- नायब सिंह सैनी सरकार ने बुधवार (13 मार्च) को हरियाणा विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया. ध्वनिमत से विश्वास प्रस्ताव पास हुआ. सैनी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इससे पहले जेजेपी-बीजेपी गठबंधन सरकार टूट गई और मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पार्टी (BJP) ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, मैं उसी को निभा रहा हूं. बीजेपी के काम को देखते हुए ही लोग कह रहे हैं फिर एक बार मोदी सरकार.पिछले साढ़े नौ सालों में मनोहर लाल सरकार ने हरियाणा में बड़ा अच्छा काम किया.
इस बीच हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. एक दिन पहले (12 मार्च) ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. बता दें कि इस्तीफा देने से पहले तक खट्टर करनाल विधानसभा सीट से विधायक थे. त्यागपत्र देने के बाद उन्होंने कहा,’जो भी मेरी नई जिम्मेदारी तय की जाएगी वो और भी सुचारू रूप से पूरी करूंगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
खबर आ रही है कि जेजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कुछ देर बाद प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे. इस दौरान चौटाला बीजेपी से गठबंधन को लेकर खुलासा कर सकते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)