पटना- BJP का टिकट लौटाने वाले पवन सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है. बुधवार (13 मार्च) को एक्स हैंडल से उन्होंने यह जनकारी दी.
पवन सिंह ने लिखा, “मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा. आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है. जय माता दी.” उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करूंगा.
बता दें कि 2 मार्च को BJP ने पवन सिंह को टिकट देने का ऐलान किया था. उन्हें पार्टी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था. हालांकि सोशल मीडिया पर उनके विरोध में उठी आवाज के बाद उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने यह नहीं खुलासा किया कि वो क्यों उम्मीदवारी वापस ली. अब एक बार फिर पवन सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.