रांची- महाशिवरात्रि के मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने व्रत रखकर शिव मंदिर में पूजा की थी. साथ ही उन्होंने उपवास भी रखा था. पूजा के बाद उन्होंने बीजेपी को रोजा रखने की सलाह दी थी. जिसे लेकर अब बीजेपी ने पलटवार किया है.
बीजेपी ने विधायक इरफान अंसारी को पाखंडी बताया है. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र मंडल ने इरफान को पाखंडी बताते हुए उनपर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि इरफान राजनीति के तहत बयान देते हैं और हिंदू मंदिर में जाकर मंदिर को अपवित्र भी करते हैं.
बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने पहले भी एक काली मंदिर में जाकर पूजा की थी और जब पुरोहित ने उन्हें टीका लगाया तो उन्होंने उसे पोंछ दिया और प्रसाद फेंक दिया. उन्होंने इरफान पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें महाशिवरात्रि के मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने जामताड़ा के राजबाड़ी स्थित पुराने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं को रमजान के महीने में रोजा रखने की सलाह दी थी. कहा था कि इससे देश में एक अच्छा सन्देश जायेगा .