रांची- राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित पर्ल अपार्टमेंट में शनिवार सुबह भीषण आग लग गयी. इस आग में झुलसने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में घर में मौजूद बुजुर्ग की बहन बुरी तरह झुलस गईं. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि आशंका जताई जा रही है, कि शॉर्ट सर्किट होने के वजह से अपार्टमेंट में आग लग गई.
घटना चुटिया थाना क्षेत्र के सिरमटोली स्थित पर्ल अपार्टमेंट में हुई है. शनिवार सुबह अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले में अचानक आग लग गयी. सुबह अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि फ्लैट से धुआं निकल रहा है. उसके बाद चुटिया थाना प्रभारी उमाशंकर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. बुजुर्ग व्यक्ति पूरी तरह जल गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं महिला बेहोश पड़ी थी. उसे बाहर निकालकर तुंरत अस्पताल भेजा गया. उसके बाद जले हुए शव को निकाला गया. बुजुर्ग महिला अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है.
इस अगलगी में अपार्टमेंट के मालिक जुलतन सुरीन (75 वर्ष) की जलकर मौत हो गयी. जबकि उनकी बहन जोलेन होरो (80 वर्ष) बुरी तरह झुलस गयी. जानकारी के अनुसार, दोनों भाई बहन पर्ल अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले में फ्लैट में रहते थे. दोनों बुजुर्ग है. भाई जुलतन सुरीन ने शादी नहीं की थी. वहीं बहन जुलेन होरो विधवा है और सेवानिवृत्त शिक्षक है. बताया जा रहा है कि दोनों के रात में सोने के बाद आग लगी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)