पटना- लोकसभा चुनाव की घोषणा का वक्त नजदीक आता जा रहा है और इसके साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों खेमें में गहमागहमी है। एनडीए में सीट बंटवारे में हो रही देरी पर आरजेडी ने तंज किया है। पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश जहां भी जाते हैं वहां खरमंडल मचाते हैं।
उन्होंने कहा, नीतीश कुमार जिस गठबंधन में जाते हैं वहां खरमंडल करते हैं। उनसे इससे बेहतर उम्मीद की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस राजनीति से विदा होने से पहले नीतीश कुमार चाहेंगे कि नई पीढ़ी राजनीति में स्थापित न हो। यह नीतीश कुमार की मुहिम है। इसे बिहार की जनता अच्छी तरह से समझती है, उनकी बिहार से विदाई तय है।
वहीं एमएलसी चुनाव में आरजेडी की तरफ से कांग्रेस का एक भी सीट नहीं देने को लेकर हो रही सियासत पर सुधाकर ने कहा कि जेडीयू क्यों तंज कस रही है। जेडीयू से दोगुणा अधिक बीजेपी के सदस्य विधान परिषद जा रहे हैं। जेडीयू अपनी चिंता क्यों नहीं कर रही है। उन्हें सोंचना चाहिए कि जेडीयू से दो और बीजेपी से चार लोग विधान परिषद क्यों गए, दोनों तो बराबर के पार्टनर हैं। जेडीयू अपना देखे दूसरों के चक्कर में क्यों पड़ी रहती है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल किसी की हिस्सेदारी लेने में विश्वास नहीं करता है बल्कि देने में विश्वास रखता है। विधान परिषद छोटा पद है, बड़ा पद राज्यसभा है जिसमें आरजेडी ने कांग्रेस को मदद किया और अखिलेश प्रसाद सिंह को राज्यसभा के लिए नामित किया।