रांची- लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च के बाद कभी भी हो सकती है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी चुनाव की तैयारी में युद्ध स्तर पर लगे हैं. हालांकि जिन अधिकारियों पर चुनाव कार्यों को संपन्न कराने की जिम्मेवारी होती है, उसमें से कई का तबादला चुनाव आयोग के नये निर्देश पर किया जाता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसकी तैयारी भी विभाग और कार्मिक के स्तर पर की जा रही है. आयोग के नये पत्र के अनुसार, सभी डीईओ, डीईओएस, आरओ, एआरओएस और रेंज एडीजी, आईजीएस, डीआइजी, एसएसपी, एडिशनल एसपी सहित अन्य चुनाव अधिकारी यदि एक ही संसदीय क्षेत्र या जिलों में पिछले चार वर्षों के दौरान तीन टर्म पूरा कर चुके हैं, तो उन्हें बाहर तैनात किया जाये.
इसके अलावा, यह सुनिश्चित किया जाये कि आरओ और एआरओ को उस संसदीय क्षेत्र में तैनात ना करें, जिसमें उनका गृह जिला शामिल है. वहीं पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों वाले राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को उपरोक्त निर्देश से छूट दी जायेगी. इसको लेकर चुनाव आयोग ने पत्र जारी बताया है कि किस जिले में कौन सा लोकसभा संसदीय क्षेत्र पड़ता है. ताकि पुलिस अधिकारियों के तबादला में कोई संशय की स्थिति ना बनी रहे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)