पटना- सीएम नीतीश कुमार इंग्लैंड दौरे पर जा रहे हैं. इसके लिए वे दिल्ली रवाना हो चुके हैं. गुरुवार यानी 7 मार्च को सीएम दिल्ली से लंदन के लिए रवाना होंगे. संभावना जताई जा रही है कि लंदन जाने से पहले नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.
जानकारी अनुसार, सीएम लंदन में बनी साइंस सिटी का निरीक्षण करेंगे. दरअसल पटना में भी बहुत बड़ा साइंस सिटी बन रहा है, इसको लेकर ही सीएम लंदन की साइंस सिटी का अवलोकन करेंगे. इसके अलावा नीतीश कुमार प्रवासी भारतीयों के साथ भी बैठक करेंगे.
माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार के इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार और लोकसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट बंटवारे का ऐलान हो सकता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)