धनबाद- रविवार को बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 के आगरडीह में आचनक तेज आवाज के साथ धरती फटी और आस-पास का इलाका गोफ बन गया. जिससे लगातार जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. इस गोफ से भारी मात्रा में जहरीली गैस का रिसाव होने से स्थानीय लोगों में दहशत है. घटना से आसपास रह रहे लोग भयभीत है.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बीसीसीएल प्रबंधन को दी. बीसीसीएल प्रबंधन सूचना पाकर मौके पर पहुंच गोफ की भराई करने में जुट गए हैं. गैस निकलने के कारण पूरा इलाका धुआं धुआं हो रहा है. जिस कारण से लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी है.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध कोयला खनन बंद मुहानों से होने के कारण गोफ बना है, जिससे गैस रिसाव हो रहा है. इसके आलावा मुख्य सड़क पर भी दरार आ गई है, लोग सुरक्षित रहे इसका उपाय बीसीसीएल को करना चाहिए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं बीसीसीएल के अधिकारी ने कहा है कि पूरा क्षेत्र ही डेंजर जोन घोषित है. अधिकारी ने लोगों से स्थान छोड़ने की अपील की है.