रांची- धनबाद के बाघमारा में एक छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण हो गया है. यह पूरा मामला कतरास थानां क्षेत्र के श्यामडीह मोड़ के पास का है. बताया जा रहा है कि छात्रा अपने घर से पढ़ने के लिए कोचिंग सेंटर पहुंची थी. वहां से वह घर के लिए निकली ही थी कि उसका श्यामडीह मोड़ के पास अपहरण हो गया. वहीं इस घटना की जानकारी के बाद पूरे इलाके में लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.
इधर, इस संबंध में छात्रा के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि अपहृत छात्रा ने किसी तरीके से फोन पर संपर्क करके हमें सूचना दी है. उसने फोन पर बताया है कि ‘कोई दो युवकों ने मेरा अपरहण कर लिया है’ और उसके बाद फोन कट हो गया. छात्रा द्वारा फोन में सूचना देने के बाद परिवारवालों ने स्थानीय थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी.
छात्रा के अपहरण की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से छापेमारी में जुट गई है. पुलिस प्रशासन ने दावा करते हुए कहा है कि अगले चंद घंटों में पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)