जहानाबाद- बिहार के जहानाबाद में उत्पाद विभाग के अधीक्षक पर बड़ा आरोप लगा है. आरोप है कि सैलरी के विवाद को लेकर उत्पाद अधीक्षक ने एक दरोगा की डंडे से पिटाई की है जिसमे दरोगा घायल हो गए हैं. इसके अलावा भी उत्पाद अधीक्षक पर कई आरोप लगाए गए हैं.
घटना को लेकर पीड़ित सब इंस्पेक्टर नवल किशोर कुमार ने आरोप लगाया है कि दो महीने से उत्पाद अधीक्षक द्वारा सैलरी रोक दी गई है. नवल किशोर कुमार ने कहा कि मेरी पत्नी कैंसर रोग से पीड़ित है. जब मैं उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचा और सैलरी बंद करने का कारण पूछा तो इसी बात पर उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद भड़क गए. सब इंस्पेक्टर ने उत्पाद अधीक्षक पर गाली गलौज और लाठी से मारपीट करने का आरोप भी लगाया है.
उत्पाद अधीक्षक के खिलाफ पीड़ित सब इंस्पेक्टर द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. इस घटना को पुलिसकर्मी मनोज कुमार, गुड़िया कुमारी और रीता कुमारी ने पुष्टि की है. नवल कुमार के अलावा कई पुलिसकर्मी के द्वारा डीएम को आवेदन देकर जांच करने की मांग की गई है. उत्पाद विभाग के कर्मियों का कहना है कि उत्पाद अधीक्षक का व्यवहार ठीक नहीं है. इसके कारनामे से हम लोग सभी लोग तंग हो चुके हैं. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं उत्पाद अधीक्षक का कहना है कि गिरफ्तारी नहीं होने के कारण दो महीना से उत्पाद कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का वेतन बंद है. यह व्यक्ति मेरे कार्यालय में पहुंचा और वेतन की मांग करने लगा. मैंने कहा कि ऊपर से ही वेतन सभी को बंद किया गया है. इसलिए वेतन नहीं दिया जाएगा. इसी बात को लेकर वह ऊंची आवाज में बात करने लगा. तभी मैंने उन्हें डांट फटकार कर अपने चैंबर से बाहर कर दिया. वहीं इस घटना को लेकर उत्पाद अधीक्षक द्वारा मारपीट की घटना से इनकार किया जा रहा है.