रांची- जमीन घोटाले के आरोप में जेल में बंद राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की शनिवार से रिमांड अवधि शुरू हो गई. ईडी की टीम उन्हें लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होटवार जेल से एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस पहुंची. हेमंत सोरेन की सुरक्षा में सीआरपीएफ और जिला बल के जवान भी तैनात किए गए हैं.
बता दें, ईडी ने जमीन घोटला से जुड़े मामले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद एक फरवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में पेश किया था. जिसमें पेशी के दौरान ईडी ने मामले में हेमंत सोरेन से पूछताछ को लेकर 10 दिनों के रिमांड की मांग की थी कोर्ट ने दोनों पक्षों की तरफ से बहस हुई जिसे सुनने के बाद कोर्ट ने 1 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और उसके बाद हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेजा था.
वहीं उसके अगले दिन यानी 2 फरवरी को कोर्ट ने ईडी को मामले में पूछताछ के लिए 5 दिनों के रिमांड की मंजूरी दी. यह रिमांड अवधि आज शनिवार यानी 3 फरवरी से शुरू हो रही है इस दौरान ईडी की टीम मामले से संबंधित कई सवालें हेमंत सोरेन के समक्ष रखेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पांच दिनों की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा.पुलिस रिमांड के दौरान हेमंत सोरेन का मेडिकल चेकअप कराते रहने का निर्देश दिया गया है. किसी तरह की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना नहीं करने का भी निर्देश है. पूछताछ के दौरान हेमंत सोरेन को अपने परिवार के सदस्य और अपने वकील से मुलाकात करने की छूट दी है.मुलाकात की अवधि 30 मिनट होगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)