पटना- बिहार में सरकार बदल चुकी है. सीएम नीतीश अब महागठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. अब उन्होंने बीजेपी के साथ सरकार बना ली है. तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद बिहार सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा को हटा दिया है. गृह विभाग की ओर से इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया गया है.
गृह विभाग के विशेष सचिव द्वारा पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा को भेजे पत्र में कहा है कि बिहार राज्य के विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा वर्गीकरण के संबंध में निर्देशानुसार उपयुक्त विषय के संबंध में कहना है कि राज्य के विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा वर्गीकरण के लिए 30 जनवरी को राज्य सुरक्षा समिति की बैठक हुई. जिसकी अनुशंसा के आलोक में तेजस्वी प्रसाद यादव पूर्व उपमुख्यमंत्री के संबंध में अद्यतन Threat Assessment Report के आधार पर Z प्लस श्रेणी के स्थान पर माननीय मंत्री गण को दिए जाने वाली सुरक्षा प्रदान की जाती है.
दूसरी तरफ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद दोनों को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान कर दी गई है. सम्राट चौधरी को पहले से जेड सुरक्षा मिली हुई थी तो वहीं विजय सिन्हा को वाई सुरक्षा दी गई थी. अब दोनों के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद सुरक्षा चाक चौबंद की गई है. दोनों को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है. दोनों के साथ 24 घंटे एक दर्जन से अधिक कमांडो रहेंगे. उनके घर पर भी हमेशा एक दर्जन गार्ड की तैनाती रहेगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)