पटना- बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने नीतीश से कहा है कि अब उन्हें गंदी बातें नहीं कहनी होगी। बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधानसभा और विधानपरिषद में कही गई बातों के लिए नीतीश कुमार को माफ नहीं किया जायेगा। महिलाओं को यह आश्वासन देना होगा कि आज के बाद इस तरह की बातें नही होगी। नीतीश कुमार ने इस तरह की बातें विधानसभा और विधानपरिषद में क्यों कहीं ये बात पब्लिकली आकर बताना होगा। नीतीश कुमार को महिला के हित के लिए काम करना होगा। बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार पहले कचड़ा में थे इसलिए इस तरह की बातें करते थे अब NDA में आ गए हैं तो पूरी तरह से शुद्ध होकर आएं हैं।
दरअसल, 7 नवंबर 2023 को बिहार विधानसभा और विधान परिषद में महिला आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब बोल रहे थे तभी इस दौरान उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जो कुछ कहा उस बात पर सदन में बवाल मच गया। विपक्षी विधायकों ने नीतीश के बयान पर आपत्ति जतायी थी। बीजेपी की महिला विधायकों ने भी नीतीश कुमार को उनके इस बयान को लेकर घेरा था। इस बयान के बाद बिहार की राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया था। तब नीतीश कुमार महागठबंधन में थे.
महिलाओं ने कहा कि इंसान हैं कभी-कभी गलती हो जाती है। लेकिन नीतीश कुमार के ऊपर किसी तरह का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है उनकी छवि बेदाग है। सब संगती का असर होता है। हमलोग विकास के लिए साथ आएं है। यदि विकास का काम नहीं होगा और इस तरह का व्यवहार होगा तब हम माफ नहीं करेंगे। माफी इतना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आश्वासन देना होगा कि आज के बाद ना तो इस तरह की गंदी बात करेंगे और ना ही ऐसा व्यवहार करेंगे।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)