रांची- दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर ईडी के पहुंचने को लेकर झारखंड के प्रशासनिक महकमे में खलबली मची हुई है. प्रदेश के पूरे प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. कांके रोड स्थित सीएम आवास समेत कई अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. सोमवार सुबह से ही कई स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. कांके रोड स्थित हॉट लिप्स चौक के पास सिटी एसपी, एसडीएम,सिटी डीएसपी, कोतवाली डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं.
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के चीफ सेक्रेटरी एल. खियांग्ते ने राज्य के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. मुख्य सचिव आवास पर हुई बैठक में डीजीपी और गृहसचिव मौजूद थे. करीब एक घंटे तक हुई इस बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए. मुख्य सचिव ने राजधानी रांची और दुमका को लेकर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. दिल्ली में चल रही ईडी की कार्रवाई पर नजर रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया और किसी भी हालत में विधि व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए सतर्क रहने को कहा. मौके पर मौजूद गृह सचिव अविनाश कुमार और डीजीपी अजय कुमार सिंह ने विधि व्यवस्था को लेकर की गई तैयारी से मुख्य सचिव को अवगत कराया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीफ सेक्रेट्री ने सभी जिले की जिलाधिकारी को भी विधि व्यवस्था से संबंधित निर्देश दिए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन प्राथमिक तौर पर झारखंड में विधि व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारी को लेकर ही समीक्षा की गई. इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)