मथुरा- यूपी के मथुरा से गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो पक्षों के बीच हुए पथराव और मारपीट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है परखम गांव के एक स्कूल में कार्यक्रम चल रहा था. इसके साथ ही गांव में अन्य जगह भी कार्यक्रम चल रहे थे. इसी दौरान स्कूल के समीप बैंक के सामने एक पक्ष के लोग डीजे बजा रहे थे. तभी डीजे पर जाति सूचक गाने चलने लगे. जिसके बाद डीजे पर बज रहे जाति विशेष के गानों पर दूसरी जाति के लोगों ने आपत्ति जताई.
पहले तो दोनो पक्षों के बीच इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई लेकिन देखते ही देखते जुबानी जंग मारपीट में बदल गई. डीजे बजा रहे लोगों ने नाराज होकर दूसरी जाति के लड़कों की पिटाई कर दी. युवकों की पिटाई की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया.
पथराव के बीच मौके से कुछ लोग परखम पुलिस चौकी पहुंचे. जहां उन्होंने बवाल की सूचना दी लेकिन चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने पुलिस बल न होने की बात कहते हुए कुछ देर बाद आने को कहा. गांव में जब यह सूचना पहुंची तो दोनों ही तरफ के लोग स्टेशन वाले रोड के दोनों तरफ खड़े हो गए. यहां दोनों तरफ से ईंट, पत्थर, लाठी डंडे चलने लगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
गांव में तनाव देखते हुए कुछ देर बाद सदर सर्किल और महावन सर्किल का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया. जहां पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. उपद्रवियों को खदेड़ने के बाद पुलिस ने पूरे गांव में पैदल मार्च किया. इस दौरान पुलिस ने सभी लोगों को घरों में रहने की चेतावनी दी. अब पथराव और हंगामा करने वाले उपद्रवियों की तलाश की जा रही है.