मुजफ्फरपुर- बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां दहेज न मिलने से नाराज पति ने अपने परिवार वालो के साथ मिलकर नवविहाहिता पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. फिर उसके शव को जलाया और बचे हुए अवशेष को दफन कर दिया. मृतका का नाम रजनी कुमारी बताया जा रहा है.
घटना मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के गोसाई टोला गांव की है. घटना को लेकर बताया जा रहा है शादी के वक्त दहेज में बाइक देने की बात कही गई थी। लेकिन शादी के तीन महीनो के बाद भी जब बाइक नही मिला तो ,इसी बात नाराज होकर पति और उसके परिजनों ने ऐसा कदम उठाया।
वहीं घटना के बाद नवविवाहिता की मां ने दहेज के लिए हत्या कर शव को जलाकर गाड़ देने की एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गड्ढे की खुदाई कराई गई, जहां से पुलिस को हड्डी व राख बरामद हुआ है.मामले में आईओ ने बताया कि खुदाई करने पर मिली हड्डी और राख को विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)