गया- बिहार के गया में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच अंधाधुन गोलियां चली. घटना बीते गुरुवार की है लेकिन पुलिस को वीडियो वायरल होने के बाद घटना का पता चला. बताया गया कि जब एक पक्ष के लोग दर्जन भर की संख्या में आपराधिक तत्वों को लेकर गांव पहुंच गए और जमीन पर कब्जा करना शुरु किया तब दूसरे पक्ष के द्वारा विरोध किया गया. इसी दौरान जमकर उत्पात मचाया गया और गोलीबारी की गई.
अब इसी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसके बाद पुलिस फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वालों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. फायरिंग के दौरान फरहान उर्फ जुहैब नामक युवक को पेट में गोली लगी थी जिसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना को लेकर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया कि फायरिंग की घटना हुई है. एक को गोली लगी है. बीते गुरुवार का यह मामला है. मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है. जल्द ही फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)