यूपी- बड़ी खबर यूपी से सामने आयी है जहां, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन गौरक्षकों को गिरफ्तार किया है. ये लोग दूसरे के खेतों में गौहत्या कर अवशेष दूसरे के खेतों में फेंक देते थे. बाद में उनसे रंगदारी वसूलते थे. इस मामले में पुलिस ने मौके से करणी सेना के महानगर अध्यक्ष गौरक्षा देवेंद्र सिंह, अकरम और कथित पत्रकार सईद खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं मुख्य आरोपी करणी सेना का जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह और उसका साथी चांद उर्फ अजय फरार है, पुलिस इनकी तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की गिरफ्त में आए ये सभी करणी सेना के सदस्य हैं. जिनको पुलिस ने गौकशी करते हुए मुठभेड़ के दौरान रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ये गैंग खुद गौकशी करता है और फिर अन्य लोगों को गौकशी में फंसाकर उनके खिलाफ मुकदमे लिखाते हैं और फिर उनसे रंगदारी वसूलता है. बीजेपी समर्थित करणी सेना का जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर गौकशी करवाता था.
पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने उस्मान नाम के एक किसान को फंसाने की साजिश रची. किसान ने ढाई करोड़ रुपये की जमीन बेची थी. जिसको फंसाने के लिए ये लोग गौकशी कर रहे थे. ये तीनों गौकशी करने के बाद उस्मान के खेत में गौवंश डालकर उससे रंगदारी वसूलने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इनकी प्लानिंग पर पानी फेर दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)