डेस्क- जम्मू-कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे पुंछ सेक्टर में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला किया गया है। अभी तक हमले में किसी के भी घायल होने की खबर नही आई है। घटना के बाद सेना के जवानी आतंकी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को वन क्षेत्र में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की गयी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की है . इस हमले में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. सर्च ऑपरेशन जारी है. इसके साथ ही संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है.