अयोध्या- 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है. इसे लेकर देश -विदेश से राम भक्त अयोध्या पहुँचने लगे हैं. श्रद्धालुओं के रहने के लिए होटल से लेकर उनके आवागमन तक की सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक समीक्षा बैठक की और तमाम तैयारियों का जायजा लिया.
बैठक में सीएम योगी ने जिला प्रशासन को अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश है कि अयोध्या आने वाले सभी तरह के श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखा जाए. गरीब तबके के श्रद्धालुओं को ठंड और शीतलहर के दृष्टिगत प्रशासन की ओर से रहने की व्यवस्था रैन बसेरों में कराई जाय.
सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि रैन बसेरों की संख्या बढ़ाई जाए, साथ ही अयोध्या धाम में जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था हो और जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया जाए. इसके लिए सरकार की ओर से अयोध्या को 10 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जारी की गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर, राहत आयुक्त ने बताया कि अयोध्या धाम को 10 करोड़ की अतिरिक्त धनराशि आवंटित करने के साथ जिलाधिकारी को रैन बसेरों और अलाव जलाने के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिये गये है. साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए घाटों पर उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए अतिरिक्त लाइफ जैकेट खरीदने का आदेश दिया गया है.
अयोध्या में 16 जगह पर प्राथमिक चिकित्सा सेवा मिलेगी. यहां प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आने वालों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग इंतजाम करेगा. स्वास्थ्य विभाग अयोध्या में श्रीराम राम तीर्थ के साथ मिलकर 16 स्थानों पर फ़र्स्ट ऐड यूनिट बनाएगा. यहाँ लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी. अयोध्या के महत्वपूर्ण लोकेशन पर ये सुविधा होगी.