रांची- बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने सरकार से 22 जनवरी को झारखंड में ‘ड्राई डे’ घोषित किए जाने की मांग की है. उन्होंने पत्र के जरिए 22 जनवरी को राज्य में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग सीएम हेमंत से की है.
सांसद दीपक प्रकाश ने कहा है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम निर्धारित है. भगवान श्री राम अपने स्वभाव, गुणों और कर्मों के कारण आदर्श पुरुष एवं मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाते थे. उन्होंने राजपाट छोड़ 14 साल वनवास में बिताएं. लेकिन फिर भी एक श्रेष्ठ राजा कहलाते थे क्योंकि उन्होंने सत्य, दया, करुणा, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चलते हुए राज किया. आज भी संस्कृति और सदाचार की बात होने पर हम सभी भगवान श्री राम का ही नाम लेते हैं.
दीपक प्रकाश ने अपने पत्र में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 22 जनवरी को अपने राज्य में शराब व मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए उस दिन ड्राई डे घोषित की है. ठीक उसी तर्ज पर झारखंज में भी 22 जनवरी के दिन शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए और उस दिन को ‘ड्राई डे’ घोषित की जाए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)