सीवान- बिहार के सीवान में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली, इसी दौरान दो लोगो की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान तेलहटा बाजार निवासी कालीचरण और महापुर गांव निवासी धर्मेंद्र डोम के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है एक पक्ष के लोगों ने माहपुर में कोई जमीन खरीदा था, जिसको खाली कराने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उस पर किसी और दबंग व्यक्ति का पहले से कब्जा है. जैसे ही दोनों वहां पहुंचे, जमकर गोलीबारी शुरू हो गयी.
मामले में सीवान एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो लोगों की गोली मारकर हत्या हुई है. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. दोनों मृतकों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह पेशे से अपराधी भी थे. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)