चाईबासा- झारखंड के चाईबासा में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 7 किलो का शक्तिशाली आईईडी बरामद किया है। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए बम को जंगल में जमीन के नीचे प्लांट किया था। यह IED गोईलकेरा थाना क्षेत्र स्थित वनग्राम मेरालगड़ा के जंगली इलाके से बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन के शीर्ष नेता कोल्हान क्षेत्र में नक्सली घटना को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील है। इस सूचना के बाद झारखंड जिला पुलिस, कोबरा, झारखण्ड जगुआर और सीआरपीएफ की टीमें नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रहे हैं।
इसी अभियान के तहत गुरुवार को सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, तभी सुरक्षा बलों की नजर जमीन में प्लांट किए गए शक्तिशाली आईईडी पर पड़ी। जिसके बाद उसे सावधानी से बाहर निकाला गया और बम निरोधक दस्ते ने उसे डिफ्यूज कर दिया। बता दें कि झारखंड के विभिन्न जिलों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है, जिसमें पुलिस को सफलता भी हासिल हो रही है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)