कन्नौज- यूपी के कन्नौज के एक आश्रम के एक साधु को अपराधियों ने ज़िंदा जला दिया . घटना के बाद गंभीर रूप से घायल महंत को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार कन्नौज के जलेश्वर आश्रम में महंत की कुर्सी को लेकर काफ़ी समय से साधुओं के बीच विवाद चल रहा था. मंगलवार की रात को आश्रम में रहने वाले बीस साल के साधु शिवदास उर्फ़ शिवम् पर अचानक हमला कर दिया गया और उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद अपराधी वहां से फ़रार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस का कहना है जलेश्वर आश्रम में महंत की कुर्सी को लेकर साधुओं के बीच में विवाद चल रहा है. पीड़ित साधु जलेश्वर आश्रम के महंत रधुवीर दास का चेला है. विवाद का ये मामला कई बार पुलिस तक भी पहुंचा, जिसके बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर समझौता भी करवाया गया था. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज के साथ अन्य साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे है. मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)