मुजफ्फरपुर- बिहार के मुज्जफरपुर में बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को होटल रूम में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। गोली लगने के बाद घायल लड़की ने शोर मचाया जिसके बाद होटल के स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे और आनन फानन में घायल लड़की को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.घटना मिठनपुरा थाना इलाके के हरिसभा चौक स्थित एक होटल की है.
बताया जा रहा है युवक इमरान और पीड़िता ने एक दूसरे को पति-पत्नी बताकर होटल में रूम बुक कराया था. घटना के बाद इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल रूम में तलाशी के दौरान एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया। फिलहाल पुलिस युवती के साथ आए युवक की पहचान करने में जुटी है। घायल युवती मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट की रहने वाली है.
मामले में एएसपी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जब कमरे की तलाशी ली गई तो वहां से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. दोनों युवक युवती होटल में पति पत्नी बनकर पहुंचे थे जहां ये घटना हुई. पुलिस ने बताया कि होटल की तरफ से कोई प्रॉपर कागजात नहीं लिए गए हैं. इसको लेकर भी जांच की जा रही है. बिना कागजात के कमरे दिए जाने के कारण होटल पर भी कार्रवाई की जाएगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)