पटना- पटना के फुलवारी शरीफ से बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आयी है. यहां दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरी को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बच्ची महादलित परिवार से है।
बताया जा रहा है सोमवार की सुबह 8 बजे दोनों बच्चियां बगल के गांव में जलावन लाने के लिए गई थी, जहां से वे लापता हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची नहीं मिली थी. दूसरे दिन मंगलवार को फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत आइटीबीपी इलाके में जमीन दिखाने गए लोगों की नजर पड़ी तो शोर मचाने पर लोग जमा हो गए. बच्ची की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई. जहां 8 साल की एक बच्ची की मौत हो चुकी थी. दूसरी 12 साल की बच्ची की सांस चल रही थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है. जब बच्ची बेहोश हो गई तो मरा हुआ समझकर खेत में फेंक दिया गया. वहीं, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिंक जांच टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने बताया बच्ची के होश में आने के बाद बयान लिया जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)