रांची- सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के अलावा एक साथ आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर ईडी की छापेमारी जारी है. इसके अलावा साहिबगंज और बंगाल में भी ED ने दबिश दी है. मिली जानकारी के अनुसार, जिन लोगों के यहां ईडी के द्वारा छापेमारी की जा रही है, उनमें से कई झारखंड सरकार के बेहद करीबी हैं.
बुधवार की सुबह सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव समेत उनके कई करीबियों के ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. रातू रोड के शिवपुरी स्थित अभिषेक प्रसाद के घर पर बुधवार सुबह दो गाड़ियों से ईडी की टीम पहुंचकर छापेमारी कर रही है. सीएम के प्रेस सलाहकार के घर के बाहर सुरक्षाबल भी तैनात हैं. किसी को अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
इसके अलावा झारखंड के देवघर स्थित पूर्व विधायक पप्पू यादव ,डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग और दूसरे ठिकाने, कन्हैया खगड़िया के ठिकाने, अभय सराओगी के कोलकाता आवास और कार्यालय और जेल हवलदार अवधेश कुमार के ठिकानों में भी छापेमारी की जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ईडी की एक साथ हुई छापेमारी से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है. ईडी कागजातों को खंगाल रही है. अभी तक इस छापेमारी में कुछ मिला है कि नहीं इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि इस छापेमारी से राज्य में उथल-पुथल मचना निश्चित है.