सीतामढ़ी- बिहार के सीतामढ़ी से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक पुलिसकर्मी महिला के ऊपर बेरहमी से लाठियां बरसाता नजर आ रहा है। आरोपी थानाध्यक्ष का नाम राज किशोर सिंह है वह इंस्पेक्टर पद पर कार्यत्त हैं. वीडियो में देखा जा सकता है दो महिलाएं आपस में लड़ रही थी तभी थानाध्यक्ष ने दलित महिला के ऊपर लाठिया चलाना शुरू कर दिया.
इस वीडियो में खाकी वर्दी में एक पुलिस पदाधिकारी जिस बेरहमी से महिला पर डंडे चटका रहे हैं। उससे लगता है कि वह किसी महिला को नहीं, बल्कि शातिर अपराधी पर डंडे बरसा रहे हैं। इस कारण सुरसंड पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है।वीडियो सामने आने के बाद थानेदार की हर तरफ निंदा की जा रही है। अब भाजपा नेताओं ने इस वीडियो को शेयर करके पुलिस प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाया है। इसके जरिए सरकार पर भी निशाना साधा है।
इस बीच सीतामढ़ी पुलिस कप्ताने ने थानेदार राजकिशोर सिंह पर कार्रवाई की है। सीतामढ़ी एसपी ने थानेदार के पद से हटाकर राजकिशोर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं पुपरी एसडीपीओ को मामले की जांच का आदेश दिया है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उधर, इस मामले में सुरसंड थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि उन्होंने पहले दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन एक पक्ष मारपीट पर उतारू थे। इस कारण सड़क जाम हो गया और विधि-व्यवस्था खराब होने के कारण बल प्रयोग करना मजबूरी बन गयी थी।