पलामू- पलामू पुलिस ने नए साल के मद्देनजर आम जनता से अपील की है. पिकनिक स्पॉट को लेकर भी पलामू पुलिस ने हाईअलर्ट जारी किया है और सुरक्षा को बढ़ाया है. पुलिस ने कहा है कि पिकनिक स्पॉट पर लोगों से सावधान रहें. पुलिस ने शराब का सेवन कर गाड़ी नहीं चलाने का भी आग्रह किया है. पिकनिक स्पॉट पर सादे लिबास में जवानों को तैनात किया गया है, साथ ही साथ नेशनल और स्टेट हाईवे पर पेट्रोलिंग को भी बढ़ाया गया है.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने आम लोगों से अपील की कि वह पिकनिक स्पॉट पर मस्ती करने जा रहे हैं लेकिन सावधानी जरूर बरतें। किसी भी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस थाना या पिकेट को दें.