मुंगेर- बिहार में एक बार फिर बालू माफिया की दबंगई सामने आई है. मामला मुंगेर का है जहां गुरुवार की अहले सुबह करीब 3 बजे तीन ट्रक ओवरलोड बालू लेकर बेरियर के समीप पहुंचा. जब यातायात पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो ट्रक चालकों ने रफ्तार तेज कर दिया. जिसके कारण यातायात पुलिस वहां से हट गयी और ट्रक बेरियर तोड कर भागने लगा. भागने के क्रम में एक ट्रक लल्लू पोखर स्थित एक घर में जा घुसा।
जबकि एक ट्रक को यातायात पुलिस ने पकड़ लिया. लेकिन चालक यातायात सिपाही के साथ मारपीट कर ट्रक पर चढ़ गया और ट्रक को बैक कर वहां से भागने का प्रयास किया.तभी सूचना पर मुफस्सिल थाना की गश्ती टीम की जिप्सी वाहन वहां पहुंच गयी.ट्रक चालक ने बैक में ही जिप्सी में धक्का मार दिया. जिसमें जिप्सी के सामने वाला हिस्सा और शीशा क्षतिग्रस्त हो गया.
जिसके बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफतार कर ट्रक को जब्त कर लिया। मामले में यातायात थाना के रिजर्व गार्ड संजय कुमार सिंह के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया. जिसमें यातायात पुलिस को कुचलने का प्रयास, पुलिस के साथ मारपीट एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)