पलामू- झारखंड के पलामू जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां DC और SP की स्कॉट गाड़ी के ड्राइवर ने एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना कल रात की है.
बताया जा रहा है महिला अपने इलाज के लिए मेदिनीनगर आई थी. इलाज के बाद पीड़ित महिला मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए दुकान ढूंढ रही थी. इसी बीच महिला की मुलाकात एक आरोपी ड्राइवर से हुई. जिसने महिला का फोन रिचार्ज किया. फिर कुछ देर बाद ड्राइवर ने महिला को कॉल कर बुलाया. इस दौरान वह एक अन्य ड्राइवर को साथ लेकर नगर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी पहुंचा . जहां दोनों ड्राइवरों ने मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म किया.
जिसके बाद महिला ने नगर थाने पहुंच कर दोनों ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया.पुलिस ने मामले में त्वरित करवाई करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही महिला को मेडिकल टेस्ट के लिए MMCH भेजा है. फ़िलहाल दोनों आरोपी से पूछताछ जारी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)