बेगूसराय – बेगूसराय में शराब तस्करों ने एक दारोगा की जान ले ली। इस घटना में दो होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना जिले के नाव कोठी थाना क्षेत्र के छतौना पुल के पास की है. बताया जाता है कि पुलिस को शराब की तस्करी का इनपुट मिला था. जिसके बाद गाड़ियों की जांच कर रही थी. तभी तेज रफ्तार आल्टो कार ने पुलिस को देखते ही अपनी रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस कर्मियों को रौंदते हुए निकल गई.
मृतक दरोगा की पहचान नावकोठी थाने में पदस्थापित खमास चौधरी के रूप में की गई है. घायल सिपाही की पहचान होमगार्ड जवान बालेश्वर यादव के रूप में की गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार से शराब की बड़ी खेप मंगाई जा रही है. इस सूचना पर खमास चौधरी दलबल के साथ छतौना पुल के नजदीक खड़े थे. जैसे ही कार पहुंची तो उन्होंने रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने स्पीड बढ़ा दी.
वहीं, इस संबंध मे बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया, ‘एक दुःखद घटना हुई है. नावकोठी थाना में प्रतिनियुक्त पु.अ.नि. खामस चौधरी कर्तव्य के दौरान शहीद हो गए. रात थानाध्यक्ष नावकोठी को जानकारी मिली कि एक ऑल्टो कार से कोई व्यक्ति शराब ले जा रहा है. जानकारी पर कार्रवाई के लिए रात्रि गश्ती गाड़ी को भेजा गया था. गाड़ी में पु.अ.नि. खमास चौधरी थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मिल रही जानकारी के अनुसार, जिस गाड़ी से एसआई खामस चौधरी की हत्या हुई थी. पुलिस ने उस ऑल्टो गाड़ी को बरामद कर लिया है. गाड़ी जिनेदपुर पंचायत के सिकंदरपुर गांव वार्ड नंबर 06 के गलीनुमा रास्ते में खड़ी पाई गई. जांच में पुलिस को गाड़ी के अंदर से कुछ भी नहीं मिला. वहीं मध्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री ने मामले में लापरवाही की बात कही है.
‘