रांची- मंगलवार को शून्यकाल शुरू होने के बाद स्पीकर ने बीजेपी के 2 विधायकों को सत्र से निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वाले विधायक भानु प्रताप शाही और बिरांची नारायण हैं. इन्हें पूरे सत्र से सस्पेंड किया गया है. मार्शल दोनों विधायकों को टांगकर सदन से बाहर ले गये. दोनों सदन में लगातार हंगामा कर रहे थे. जिसके बाद स्पीकर गुस्सा गये और और दोनों को बाहर निकालने का आदेश दिया . जेपी पटेल को भी सदन से निकाल दिया गया है. हालांकि उन्हें निलंबित करने का आदेश नहीं दिया गया है. दोनों विधायकों को निलंबित करने के कारण बीजेपी ने सदन का बहिष्कार किया. सारे विधायक सदन से बाहर निकल गये.
हंगामें के बीच सदन की कार्यवाही को स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने साढ़े 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है. झारखंड विधानसभा के शीत सत्र के तीसरे दिन यानी आज 19 दिसंबर को भी बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया. उन्होंने जेटेट परीक्षा जल्द कराने और नियोजन नीति स्पष्ट करने की मांग सरकार से की. वहीं बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने सदन के बाहर धरना बैठकर सरकार पर पोशाक घोटाला का आरोप लगाया उन्होंने हजारीबाग में घटिया किस्म के पोशाक वितरण का आरोप सरकार पर लगाया.
शीतकालीन सत्र का तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विधायक प्रदीप यादव ने संसद से सांसदों के निलंबन का मामले को व्यवस्था के माध्यम से उठाया. साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है. सदन इस विषय पर निंदा प्रस्ताव पारित करें. बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने व्यवस्था के माध्यम से नियोजन नीति स्पष्ट करने की मांग की. कहा कि बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने का कि सरकार सदन में इस मामले में जवाब दें. वहीं प्रश्नकाल शुरू होते ही बीजेपी विधायक वेल में पहुंचक नारेबारी करने लगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)