रांची- राजधानी रांची के कांके में पारा 5 डिग्री तक पहुंच चुका है. ठंड और कनकनी से लोगों का हाल बेहाल हो चूका है. सुबह शाम अलाव जलाकर राहत पाने की कोशिश की जा रही है. यही हाल राज्य के अन्य जिलों का भी है, जहां न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक जा चुका है. वहीं, आने वाले 7 दिनों तक लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. न्यूनतम तापमान में अगले 4 दिनों तक कोई बड़े बदलाव होने की उम्मीद नहीं है लेकिन इसके बाद अगले दो दिनों के अंदर मौसम के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
रांची के मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आने वाले दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसकी जानकारी देते हुए बिरसा कृषि विवि के कृषि भौतिकी एवं मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ रमेश कुमार ने बताया है कि कांके में 5.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान जबकि 22.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं बात करें हवाओं के गति की तो यह प्रति घंटा 2.6 किलोमीटर थी.