रांची- राजधानी रांची से बड़ी साइबर क्राइम की खबर सामने आई है जहां बदमाशो ने रांची में एक व्यक्ति से 15 लाख से भी ज्यादा की पैसों की ठगी कर ली है. पीड़ित का नाम पवन यादव है। घटना के बाद पीड़ित मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसे गूगल के एचआर के तरफ एक मैसेज आया कि रिव्यू देने पर उसे पैसे मिलेंगें.
उसे विश्वास दिलाया गया कि यह कोई फर्जी काम नहीं है, इसके लिए उसे दो अन्य लोगों से भी टेलीग्राम पर मिलवाया गया. जिसके बाद उसे झांसे में लेकर ट्रेडिंग एप्प डाउनलोड करवाया गया. जिसपर पहले 1000 रुपए इनवेस्ट कराए गए. जिसके बदले 1300 रुपए मिले. इससे वह लालच में आ गया. इसके बाद उससे धीरे-धीरे कर के 15 लाख से भी ज्यादा रुपए ठग लिए गये।