पटना- बिहार में एक बार फिर से हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है जहां मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नौबतपुर से जहानाबाद के काको बारात गये लोगों ने हर्ष फायरिंग की जिसमे एक बैंक मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपियों ने शव को गाड़ी में रखा और मसौढ़ी तक ले गये. फिर ड्राइविंग सीट पर शव को रखकर भाग गये. मृतक की पहचान अमित कुमार (26) के रूप में हुई है.अमित कुमार दिल्ली स्थित कनाट प्लेस के किसी निजी बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात थे.अमित अपने दोस्त शुभम की शादी में शामिल होने के लिए नौबतपुर आया था. यहां से वो बारात के साथ जहानाबाद के काको गया था.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया आरोपियों की पहचान कर ली गयी है. एफएसएल की टीम ने भी कार से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किये हैं. कार के अंदर और बाहर से फिंगरप्रिंट के सैंपल्स भी लिये गये हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)