आरा- बिहार के आरा से एक बड़ी लूटपाट की घटना सामने आई है जहां दिन दहाड़े चलती ट्रेन में अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना हिमगिरि एक्सप्रेस में हुई है। लूटपाट हिमगिरी एक्सप्रेस के AC कोच सं B-2 में की गई.बोगी में बड़ी संख्या में बाराती सवार थे जिन्हे लुटेरों ने पटना स्टेशन से ही अपना निशाना बना रखा था.आरा स्टेशन से ट्रेन खुलते ही मौका पाकर लुटेरे हथियार के जोर पर गहने मोबाइल और कैश लूटकर फरार हो गए। यात्रियों ने बताया जा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था उस वक्त ट्रेन में जीआरपी के जवान मौजूद थे.
बताया जा रहा है पटना में ही कुछ बदमाश ट्रेन में सवार हो गये. ट्रेन आरा पहुंची. वहां पर बदमाशों के कुछ और साथी भी सवार हो गये. आरा स्टेशन से ट्रेन खुलते ही लूटपाट शुरू कर दी.जब यात्रियों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की.लूटपाट की घटना हो रही थी तो आसपास के बोगी के यात्रियों को इसकी भनक तक नहीं लगी.
पीड़ित यात्रियों ने बताया लूटपाट करने के बाद उतर रहे थे, तब जीआरीपी के जवानों ने उन्हें देखा था. यात्रियों ने शिकायत दर्ज करानी चाही तो बक्सर स्टेशन पर केस दर्ज कराये जाने की बात कहकर टाल दिया गया.साथ ही उनका कहना है ट्रेन में बिना टिकट के यात्री सवार हो जाते हैं, टीटीई और जीआरपी उन्हें रोकते तक नहीं है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)