पटना- पटना कॉलेज में दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में अंधाधुन गोलियां चली साथ ही कैंपस में बम भी फेके गए जिसमे एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो हो गया. छात्र को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया। घटना के बाद से कॉलेज और आस पास के इलाके में अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही 3 थाने की पुलिस मौके पर दल बल लेकर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
बताया जा रहा है जैक्सन इकबाल और मिंटू हॉस्टल के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई है. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान काफी संख्या में आए दोनों पक्षों के लोग बमबाजी और गोलीबारी करने लगे। कॉलेज आए अन्य छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस उपद्रवी छात्र को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के आने की सूचना मिलने के बाद उपद्रवी छात्र होस्टल से फरार बताए जा रहे हैं.
घटना को लेकर टाउन डीएसपी ने बताया कॉलेज परिसर में तीन हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गए. गोलीबारी और बमबाजी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है. मौके से एक सुतली बम और एक खोखा बरामद किया गया है. पुलिस इस घटना को लेकर जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)