मुजफ्फरपुर- बिहार के मुजफ्फर से बड़ी खबर आई है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को घर से कुछ दूर चौड़ में फेंक दिया. मृतक की पहचान गांव के साहेबगंज वार्ड 3 के प्रताप पट्टी निवासी लालबाबु दास के 20 वर्षीय बेटे अंकित कुमार के रूप में हुई है.
शव मिलने के बाद ग्रामीणों घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वही घटना के बाद से अंकित की मां का रो रो कर बुरा हाल है. मामला साहेबगंज थाना क्षेत्र के प्रताप पट्टी के समीप का है.अंकित की मौत के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. आस पास के ग्रामीणों का कहना है कि अंकित की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
मृतक के परिजन ने बताया गांव में बारात आई थी. अंकित लौट आया था. रात करीब 11 बजे वह अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह जब लोग उठे तो वह कमरे में नहीं था. उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसी बीच पता चला कि गांव के ही चौड़ में एक युवक का शव पड़ा है. मौके पर पहुंचे तो देखे की अंकित है. उसके गले पर चाकू गोदा हुआ है. उसकी हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद शव को चौड़ में ही फेंक दिया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)