मुजफ्फरपुर- बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी और शव को गायघाट थाना क्षेत्र के बरुआरी गांव में मिट्टी के अंदर दबा दिया. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान झंझारपुर थाना क्षेत्र के नवानी गांव निवासी नवीन कुमार सिंह के 33 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी और करवाई कर पत्नी,सास और साले को गिरफ्तार कर लिया.
मामले में मृतक के पिता ने बताया कि वे आठ वर्ष पूर्व अपने पुत्र चंदन कुमार सिंह की शादी मुजफ्फरपुर जिले बरुआरी गांव के मिथिलेश सिंह की पुत्री मनीषा कुमारी से किए थे. उसके दो बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि चंदन कुमार दिल्ली में रहकर एमआर का काम करता था और उसकी पत्नी मनीषा कुमारी बीते सात महीने से एक बच्चे के साथ मुजफ्फरपुर में किराए का मकान लेकर रहती थी. इसी बीच उनके पुत्र बीते 24 नवम्बर को बिना कुछ बताए अचानक दिल्ली से वह गायघाट स्थित ससुराल आया था. उनके पुत्र की हत्या बहू, सास और साले ने मिलकर कर दी साथ ही साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को गांव बगीचे में मिट्टी के अंदर दबा दिया.
पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया की 25 नवंबर को घटना की गई थी. एमआर चंदन की हत्या उसकी पत्नी, सास और साले ने ही कर दी. उसका पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था. इसी को लेकर तीनों ने मिलकर चंदन की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को जमीन के भीतर गाड़ दिया. उसकी पत्नी मनीषा कुमारी ने 29 नवंबर को पति के गुम हो जाने की शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने शव बरामद कर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों ने हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)