सीतामढ़ी- सीतामढ़ी जिले में स्कूल बस और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
घटना बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह के पास की है. हादसे में एक पीड़ित ने बताया कि अचानक एक पीले रंग की बस आई और ऑटो में टक्कर मार दी. मेरे साथ चार-पांच लोग थे. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया ऑटो और बस की टक्कर हुई है. मुख्य सड़क पर हादसा हुआ है. डीपीएस की बस बतायी जा रही है. तीन लोगों की मौत हो गई है. अन्य जख्मी का इलाज जारी है. दो मृतकों की पहचान हो गई है. एक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.