पटना- बिहार शिक्षा विभाग ने वैसे शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है जिन्होंने 2024 के छुट्टी कैलेंडर का विरोध किया है. विभाग ने इन्हें नोटिस भेजा है और 24 घंटे में जबाव माँगा है.
विभाग उन शिक्षकों पर अधिक नाराज है, जिन्होंने फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवकाश कैलेंडर के विरुद्ध कोई टिप्पणी की है. विभाग ने नए अवकाश कैलेंडर के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप में संदेश भेजे जाने को काफी गंभीरता से लिया है. व्हाट्सएप संदेश भेजने वाले शिक्षकों के नियोजन को रद्द कर देने तक की चेतावनी विभाग की ओर से दी गई है.
शिक्षा विभाग ने कहा है कि ऐसा लग रहा है कि आप शिक्षकों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं और शांति व्यवस्था भंग करना चाहते हैं. शिक्षा विभाग ने कहा है कि प्रशासनीय अधिकारियों के विरुद्ध आप षड्यंत्र करना चाहते हैं और विभाग की छवि धूमिल करना चाहते हैं. विभाग ने यह भी कहा है कि स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता और उद्दंडता की घोर प्रकाष्ठा को आप करना चाहते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
शिक्षा विभाग ने कहा है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण विभाग के सामने उपस्थित करें, नहीं तो विलंब होने की स्थिति में यह माना जाएगा कि आपको कुछ नहीं कहना है. इस स्थिति में वरीय पदाधिकारी के विरुद्ध शिक्षकों को उकसाने के आरोप में बिहार नगर प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियमावली 2020 के कंडिका (i) के (ख) के (iv) के आलोक में नियोजन निरस्त करने के लिए नियोजन इकाई को निर्देशित करते हुए आपके विरुद्ध निकट थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी.
वहीं, शिक्षकों ने आगामी 3 दिसंबर को पटना में एक आपात बैठक बुलाई है. वह तमाम शिक्षकों और शिक्षक संगठनों के साथ-साथ शिक्षा प्रेमियों से अपील करेंगे कि 3 दिसंबर की बैठक में पटना पहुंचे और आगे की लड़ाई के लिए रणनीति पर विचार किया जाए.