गया- बिहार के गया से बड़ी खबर आई हैं। एक युवक ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को जिंदा जलाने की कोशिश की. हालांकि, आग लगाने के बाद युवक खुद को बचाने के लिए सड़कों पर चिल्लाते हुए दौड़ने लगा. लोग कुछ कर पाते तबतक बहुत देर हो चुकी थी. शरीर के ज्यादातर हिस्से बुरी तरह से जल चुके थे. लोगो ने किसी तरह आग को बुझाकर युवक को गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है.
बताया जा रहा है पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है. युवक दूसरी जाति की लड़की से प्रेम करता था. लेकिन युवक के परिजनों को इससे नाराजगी थी। इसी वजह से गुस्से में आकर युवक ने खुद को ही आग लगा ली. युवक का नाम मुकेश बताया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिंताजनक स्थिति में गंभीर रूप से झुलसे युवक मुकेश कुमार का इलाज चल रहा है. वहीं इस तरह की घटना के बाद डोभी थाने की पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. पुलिस घटना के कारणों का पता लग रही है.