पटना- जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी इमामगंज सीट से उम्मीदवार बनाई गई है. . दीपा मांझी के उम्मीदवार बनाये जाने पर मीसा भारती ने तंज कसा है. पत्रकारों के सवाल का जबाव देते हुए मीसा भारती ने कहा कि ‘शायद दीपा मांझी उनकी बहू नहीं होंगी, किसी दूसरे परिवार की होंगी.
दरअसल, लालू यादव पर परिवारवाद का खूब आरोप लगता है. नीतीश कुमार समेत तमाम पार्टियां लालू यादव पर परिवार की राजनीति करने का आरोप लगाते है. जीतनराम मांझी भी कई बार लालू और तेजस्वी पर परिवार का आरोप लगा चुके हैं. अब जब जीतनराम मांझी ने अपनी बहु दीपा मांझी को िममंगंज से उम्मीदवार बनाया है तो मीसा भारती ने पलटवार किया है.
वहीं बिहार के तीन जिलों में शराब से हुई मौत पर मीसा ने राज्य सरकार को घेरा. हालांकि मीसा भारती ने शराबबंदी का समर्थन किया. कहा कि एक महिला होने के नाते हम समझते हैं कि शराबबंदी अच्छी चीज है, लेकिन मैं यह भी कहना चाहता हूं कि इस कानून की समीक्षा भी होनी चाहिए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कैसे शराब की बिक्री हो रही है, इसको पूरी कड़ाई से लागू करना चाहिए. पूर्ण शराबबंदी लागू है और ऐसे में जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है, यह बहुत बड़ी दुखद घटना है.