दिल्ली- दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक की प्रेमिका ने अपनी कलाई काट ली और उसका वीडियो बनाकर अपने प्रेमी को भेज दिया. युवक उसे लेकर अस्पताल पहुंचा जहां वो बेहोश हो गया और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी.
जानकारी अनुसार, दिल्ली के शाहदरा इलाके में रहने वाले 30 साल के युवक अरुण नंदा को पहले उसकी प्रेमिका द्वारा कलाई काटने का वीडियो भेजा गया था. युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को अस्पताल पहुंचाया और फिर अचानक वहीं बेहोश हो गया.जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस का कहना है कि अरुण की मौत के पीछे किसी तरह की हिंसा का संकेत नहीं मिला है और उसकी बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया गया है. डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम के दौरान अरुण के विसरा को भी सुरक्षित रखा है ताकि आगे की जांच की जा सके.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)