रांची- सीएम हेमंत सोरेन आज लोहरदगा में केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ये अपने आप को विश्व गुरु कहते हैं. दुनिया की सबसे ताकतवर नेता और पार्टी बोलते हैं. धिक्कार है ऐसे लोगों पर. पूरे देश को इन लोगों ने बदहाल कर दिया है. आज महंगाई आसमान छू रही है. तरीके से ये लोगों को बेवकूफ बनाते हैं. कलयुग चल रहा है. जितना बड़ा आदमी उतना बड़ा झूठ. आज बिचौलिया और झूठ का बोलबाला है. सच को परेशान किया जा रहा है. आज इनका देश पर कब्जा है. हालांकि इस बीच उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. लोहरदगा में आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित था जहां सीएम हेमंत सोरेन बोल रहे थे.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ये लोग हर हाल में सांप्रदायिक दंगे फैलाने में लगे रहते हैं. कहा कि 20 साल में तुम लोगों ने जो गंदगी फैलाई है उसको निकालने में वर्षों लग जाएंगे. सीएम ने कहा कि जब गांव, किसान, मजदूर मजबूत हो जाएगा तो यह राज्य खुद मजबूत हो जाएगा. कोई हरा पेड़ गाड़ देने से नहीं बचता. वह मर जाएगा. इसलिए जड़ को मजबूत करना होगा. इसी वजह से सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर योजनाएं चलाई जा रही हैं.
सीएम हेमंत ने कहा कि सभी बुजुर्गों को पेंशन दिया जा रहा है. सभी महिलाओं को पेंशन मिलता है लेकिन हमारे विपक्ष को क्या हो गया. कहते हैं कि हम ढोंग रच रहे हैं. ये बेइमान सब शीशा का नहीं टीना का चश्मा पहनते हैं. जब मौका मिला तो कुछ किया नहीं. लोगों को भूखा मरने छोड़ दिया. जब काम कर रहे हैं तो काम पर धूल डाल रहे हैं. जिनको राज्य से कोई लेना देना नहीं वो क्या करेंगे. आज हमारे कुछ मूलवासी और आदिवासी उनके चंगुल में फंसकर उल्टा सीधा कर रहे हैं. वे लोग आपके दिमाग में जहर भर रहे हैं. धर्म का जहर डाल देता है. ये सब ऐसा विषय है जो किसी के भी दिमाग में हलचल पैदा कर दे. ये लोग आग से खेलते हैं. यही वजह है कि देश में सांप्रदायिक दंगे होते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सीएम ने कहा कि हम साबित्रीबाई फूले योजना चला रहे हैं. अब घर में जितनी बच्चियां जन्म लेंगी, उनको योजना का लाभ देंगे. अब 60 साल के वृद्ध को पेंशन नहीं मिलेगा तो पदाधिकारी वहीं सस्पेंड हो जाएगा. 40 साल की विधवा होने पर ही पेंशन मिलता था. यह क्या मजाक है. हमने कानून बनाया कि 18 साल के बाद जो भी विधवा होगी, उनको पेंशन मिलेगा. विकलांग पेंशन के लिए भी कैपिंग थी. पहले सरकारों ने कभी सामाजिक सुरक्षा की चिंता नहीं की. अब राज्य में किसी भी घर में कोई भी बच्चा विकलांग पैदा होगा तो पांच साल के बाद पेंशन मिलने लगेगा.