रांची- रांची एसएसपी ने रांची जिला बल के 09 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में जुआ खेलने के आरोप में पकड़े गए इन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है. जुए के खेल में शामिल रांची जिला बल के 09 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
बता दें, रांची में 26 नवंबर को पुलिस लाइन में जुए का खेल चल रहा था. जानकारी मिलने पर रांची के सीनियर एसपी के द्वारा एक टीम भेजकर छापेमारी कर कार्रवाई कराई गई. जुआ खेलते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें पकड़े जाने वालों में पुलिसकर्मी भी शामिल थे. साथ ही 5 लाख रूपए भी बरामद किया गया था. जिसमें 20 जुआरियों को पकड़ा गया जिसमें से 14 पुलिस कर्मी ही निकले.