डेस्क- रेत माफियाओं का आतंक देश भर में छाया हुआ है. देश के विभिन्न हिस्सों से इनके आतंक की खबर आती रहती है. अभी हाल ही में बिहार के मुंगेर में एक पुलिसकर्मी को रेत माफियाओं ने रौंद दिया वहीं अब खबर मध्य-प्रदेश से आ रही है. यहां शहडोल जिले में शनिवार रात को रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी की ट्रैक्टर चढ़ा कर हत्या कर दी गई.
मिल रही जानकारी के अनुसार, रीवा जिले के रहने वाले 45 वर्षीय प्रसन्न सिंह ब्यौहारी में पटवारी के पद पर पदस्थ थे. देर रात सूचना मिलने पर पटवारी अपने तीन अन्य सहकर्मियों के साथ उस जगह गए जहां से उन्हें रेत के अवैध उत्खनन की सूचना मिल रही थी. जब एक ट्रैक्टर को रोककर उससे पूछताछ करने की कोशिश की गई तो उसने ट्रैक्टर पटवारी पर चढ़ा दिया और उसकी दुखद हत्या कर दी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी ट्रैक्टर चालक को मैहर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर शुभम विश्वकर्मा और ट्रैक्टर मालिक प्रशांत सिंह दोनों मैहर के रहने वाले हैं. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. पूरे प्रकरण के आरोपी पर 30 हजार का इनाम भी रखा गया था.’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)